एक्शन में यूपी सरकार, मऊ में नदी के किनारे 10 अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

(Pi bureau)

मऊ जिले में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के दिशा निर्देश पर सोमवार को तमसा नदी के किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 10 अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मंगलवार को भी अधिक संख्या में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि तमसा नदी पर अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिलाधिकारी ने तमसा नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए समस्त अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जब तक समस्त अवैध निर्माण नहीं हटेंगे, तब तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद यहां पर नदी की जलधारा को अविरल किया जाएगा। नदी के दोनों तरफ पौधारोपण भी होगा। कहा कि इससे पहले भी बीते दिनों जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया था, जिसमें कुल 93 अतिक्रमण को चिहिृत किया गया था। इसमें 20 मकान को ध्वस्त किया गया था।

About Bhavana