गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के 25वें हेड कोच, जानें अब तक किस-किस दिग्‍गज ने बढ़ाई इस पद की शोभा

(Pi bureau)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। वह जुलाई के अंत में शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया से जुड़ेंगे और उनका कार्यकाल वनडे विश्‍व कप 2027 तक रहेगा। BCCI सचिव जय शाह ने एक्‍स पर इस बात की जानकारी दी। गंभीर भारतीय मेंस टीम के 25वें हेड कोच होंगे। इससे पहले 24 दिग्‍गज इस पद की शोभा बढ़ा चुके हैं। इनमें ज्‍यादातर भारतीय तो कुछ विदेश कोच भी शामिल हैं।

पहले भारतीय टीम के साथ कोच नहीं मैनेजर हुआ करते थे। 1983 में जब कपिल देव की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने विश्‍व कप जीता था पीआर मान सिंह टीम के मैनेजर थे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इस दौरान लालचंद राजपूत भारतीय टीम के कोच थे। इसके बाद 2011 में भारतीय टीम ने वनडे विश्‍व कप की ट्रॉफी उठाई थी। इस दौरान गैरी कर्स्टन टीम के कोच थे।

 

About Bhavana