(Pi Bureau) नई दिल्ली। चीन का सड़क निर्माण दल पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर अंदर तक आ गया था, लेकिन भारतीय सैनिकों द्वारा विरोध करने पर वे लौट गये।
सूत्रों ने बताया कि असैन्य दल मार्ग गतिविधियों के लिए आए थे लेकिन भारतीय सैनिकों द्वारा विरोध किये जाने पर वे खुदाई करने वाले उपकरण सहित सड़क बनाने में काम आने वाले कई मशीने छोड़कर लौट गये ।
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, भारत ने चीनी पक्ष को संदेश भेजा है कि वे अपनी मशीनें ले जाएं। आपको बता दें कि टूटिंग में जब भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने जब चीनी सैनिको को कंस्ट्रक्शन का काम रोकने के लिए कहा, तब चीनी सैनिकों ने कहा कि वह अपने इलाके में यह काम कर रहे हैं। इसके बाद भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने जब सबूत पेश किए तो वे वापस चले गए,पिछले कुछ समय से चीन की ओर से सड़क निर्माण गतिविधि काफी बढ़ गई है।