तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में जमकर हंगामा, अब सरकार करेगी ये काम

(Pi Bureau) नई दिल्ली। संसद के उच्च सदन राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पर सरकार और विपक्ष में खूब हंगामा हुआ।  राज्यसभा की आज की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही।  

एक ओर कांग्रेस इस विधेयक को संसदीय समिति में भेजने पर अड़ी है, वहीं सरकार इस बिल को संसदीय समिति में भेजने से इनकार कर रही है।  राज्यसभा में इसी बात पर सरकार और विपक्ष के बीच खूब हंगामा हुआ और इसी के मद्देनजर सभापति ने आज की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है।

क्या कांग्रेस के रुख पर सब कुछ तय होगा ट्रिपल तलाक बिल?

सूत्रों ने बताया कि अब यह बिल संसद के अगले सत्र में ही पारित हो पाएगा, क्योंकि अब समिति का गठन किया जाना होगा और फिर वह समिति विधेयक की समीक्षा कर बिल में बदलावों को लेकर सुझाव देगी।

 

About Politics Insight