(Pi Bureau)
वुमेंस एशिया कप 2024 की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है. भारत, नेपाल, पाकिस्तान, मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, मलेशिया और थाईलैंड यानी कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा ले रही है. टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की मेंस टीम कुछ दिन पहले आमने सामने आई थी. जहां भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने होगी. फर्क सिर्फ इतना होगा कि यहां महिला टीम के बीच मैच होगा. आइए जानते हैं ये मैच कब होगा.
दोनों टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें भारत 11-3 से आगे है. वैसे, पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हराया था. इस बार, भारत बनाम पाकिस्तान मैच 19 जुलाई को है. नेपाल और यूएई दोपहर के पहले मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे. उसके बाद भारत और पाकिस्तान की शाम 7 बजे से खेलेगी. श्रीलंका 20 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ शाम के मैच में अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा और यह भी एक करीबी मुकाबला होगा. सभी मुकाबले 20 ओवर के होंगे.
यह टूर्नामेंट 19 से 28 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा और सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में आयोजित किए जाएंगे. इसमें कुल 15 मैच होंगे: 12 ग्रुप गेम, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच. ग्रुप-स्टेज गेम 19 से 24 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें हर दिन दो मैच होंगे. वहीं दोनों सेमीफाइनल 26 जुलाई को और फाइनल 28 जुलाई को होगा.
महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर , दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन