इन स्मार्ट फोन्स पर अब Whatsapp नहीं करेगा काम

(Pi Bureau)फ्रान्सिस्को । फेसबुक के स्वामित्व वाली मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्स एप यूज करने वालों के लिए डराने वाली खबर है। कम्पनी ब्लैकबेरी ओएस, विंडोज फोन 8.0 व अन्य पुराने प्लेटफार्म को बंद करने जा रहा है। मतलब अब इन मोबाइलों पर व्हाट्स एप चलना बैन कर दिया जाएगा।

यहां से आयी जानकारी
इस जानकारी सेन फ्रान्सिस्को से आयी है। एक प्रवक्ता ने वेबसाइट के सपोर्ट नोट में यह बयान दिया है।उन्होने लिखा कि ये प्लेटफार्मस हमें वह क्षमता प्रदान नहीं करते हैं जिनकी हमें एप के फीचर का विस्तार करने के लिए भविष्य में जरूरत होगी।

नोट में कहा गया कि अगर आप इन प्लेटफार्मस पर आधारित किसी मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं।तो हम आपको सलाह देते हैं कि नए ओ.एस.वर्जन में अपग्रेड कर लें। या फिर एंड्रॉयड ओ.एस. 4.0 प्लस, आईफोन जो आई.ओ.एस. 7 प्लस और विंडोज फोन 8.1 प्लस पर चलने वाले स्मार्टफोन का प्रयोग करें।

About Politics Insight