थाली से गायब हुईं सब्जियां:: टमाटर ने छुड़ाए पसीने, बैगन-भिंडी को भी लगी महंगाई की नजर !!!

(Pi Bureau)

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बारिश और बाढ़ के कारण एक सप्ताह में हरी सब्जियों के दाम दोगुने तक पहुंच गए हैं। इससे आम आदगी की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गईं हैं। महिलाओं का बजट भी बिगड़ गया है।

आढ़ती भजनलाल कुशवाह ने बताया कि बारिश के चलते मंडी में स्थानीय हरी सब्जी बहुत कम आ रही है। बाढ़ के कारण दूसरे राज्यों से भी हरी सब्जी नहीं आ पा रहीं हैं। इससे मंडी में हरी सब्जी महंगी हो गईं हैं।

दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि मंडी में हरी सब्जी की आवक कम हो रही है। मंडी से महंगी मिलने के कारण बाजार में महंगी बेचनी पड़ रही है।

कविता चौधरी ने बताया कि बीमार होने पर डॉक्टर हरी सब्जी खाने की सलाह देते हैं। बाजार में हरी सब्जी बहुत महंगी हो गई है। अब बीमारी का इलाज कराएं या फिर महंगी हरी सब्जी खरीदें।

पुष्पा चौधरी ने बताया कि हरी सब्जियां महंगी होने से रसोई बजट बिगाड़ गया है। इस कारण हरी सब्जी खरीदने में कटौती की जा रही है। अब तो रसोई का बजट बनाना मुश्किल है।
हरी सब्जियों पर एक नजर (सभी दाम प्रति किलो में )

सब्जी वर्तमान मूल्य एक सप्ताह पहले मूल्य
टमाटर 80 40
बैंगन 60 30
भिंडी 80 40
तोराई 60 30
परवल 80 50
फूलगोभी 150 50
शिमला मिर्च 150 80
लौकी 50 20
प्याज 50 20
लहसुन 240 100

About somali