निर्मला सीतारण ने बिहार को दी बड़ी सौगात, बनेंगे नए एयरपोर्ट

(Pi bureau)

Budget 2024 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण (Nirmala Sitharaman) संसद में आम बजट 2024 पेश कर रही हैं। बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं। बिहार में अब सड़क, बिजली और रेलमार्ग का जाल बिछाया जाएगा। राज्य को तीन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार करोड़ ज्यादा की रकम आवंटित की गई है।

सड़कों के लिए बिहार को 26 हजार करोड़ मिले हैं। वहीं, पावर प्रोजेक्ट्स के लिए 21,400 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इसी के साथ, बिहार को बाढ़ आपदा के लिए केंद्र से 11,500 करोड़ रुपये मिलेंगे। कुल 58,900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इसके अलावा भी बिहार के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनेंगे। इसी के साथ वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे को भी मंजूरी मिल गई है। बिहार में 26000 करोड़ से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी

निर्मला सीतारमण ने बताया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी गई है। वहीं, बक्सर-भागलपुर के बीच भी एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा। बिहार के पीरपैंती में 21,400 करोड़ रुपये की लागत से 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट भी स्थापित किया जाएगा। इसी के साथ केंद्र सरकार गंगा पर दो नए ब्रिज भी बनाएगी।

वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर केंद्र सरकार बिहार के गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी। गया को इंडस्ट्रियल रीजन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा। इसके अलावा, बिहार को कैपिटल इन्वेस्टमेंट के जरिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा।

About Bhavana