कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी

(Pi bureau)

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में त्रिमुखा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। हालांकि, तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। वहीं, आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब के त्रुमखान इलाके में आतंकियों की गतिविधि के बारे में इनपुट मिला था. इस पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की. इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी है.

पुंछ में आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश

सुरक्षाबल जम्मू रीजन में भी आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. मंगलवार को आतंकियों ने पुंछ जिले में एलओसी (Line of Control) पर घुसपैठ की कोशिश की, जिसे आतंकियों ने नाकाम कर दिया. इसको लेकर व्हाइट नाइट कॉर्प्स की ओर से जानकारी दी गई है.

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा है कि बट्टल सेक्टर में तड़के तीन बजे आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. सतर्क सेना के जवानों ने तुरंत एक्शन लिया और फायरिंग शुरू की. आतंकियों की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसका जवानों ने माकूल जवाब दिया. इस तरह घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.

इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं सुरक्षाबल

बताया जा रहा है कि भारी गोलीबारी के बीच जवानों ने आतंकियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया लेकिन एक सैनिक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

 

About Bhavana