(Pi Bureau)
नीट यूजी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में CJI डीवाई चंद्रचूड की बेंच ने आज फैसला सुनाया. अदालत ने नीट परीक्षा दोबारा कराने से इनकार कर दिया है. साथ ही फिजिक्स के एक विवादित सवाल पर भी निर्णय दिया. जिसके बाद अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नीट यूजी काउंसलिंग 24 जुलाई से ही शुरू हो सकती है. लेकिन ऐसा होना तकरीबन नामुंकिन लगता है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा में पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर चौथा विकल्प मानते हुए एनटीए से रिजल्ट रिवाइज करने को कहा है.
एनटीए नीट यूजी रिवाइज करके नया रिजल्ट जारी करेगा. इसमें कम से कम एक से दो दिन का समय लगेगा. जब रिजल्ट बदलेगा तो जाहिर है कि परीक्षार्थियों की रैंकिंग और टॉपर लिस्ट भी बदलेगी. ऐसे में अगले सप्ताह से ही नीट यूजी काउंसलिंग शुरू होने की संभावना दिखती है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि फाइनल रिजल्ट दो दिन में जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा- सत्यमेव जयते … सच की जीत हुई है हम आदालत के फ़ैसले का स्वागत करते हैं. हमारी प्राथमिकता देश का विद्यार्थी हैं. हमारी चिंता नीट यूजी में शामिल वीकर सेक्शन को लेकर थी. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आगे की पढ़ाई या नौकरी के लिए जो परीक्षा होगी, उसमें मोदी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है.
कहां से आई नीट यूजी काउंसलिंग की 24 जुलाई की डेट?
एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में पिछली सुनवाई में बताया था कि नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने भी मेडिकल कॉलेजों से 20 जुलाई तक सीटों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा था. साथ में यह भी बताया था कि नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है.
एमसीसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नीट यूजी काउंसलिंग तीन राउंड में होगी. जिसके बाद एक स्ट्रे राउंड होगा. नीट यूजी काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा.