25 जुलाई 2024 का राशिफल:: आज का दिन इस राशि के लिए रहेगा लाभदायक !!!

(Pi Bureau)

मेष राशि-

आज आपको कुछ अतिरिक्त कार्य सौपे जाएंगे लापरवाह एवं आलसी स्वभाव के चलते आरम्भ में ये झंझट लगेंगे लेकिन कुछ समय बीतने पर इनमे ही मग्न हो जाएंगे कार्य व्यवसाय में मध्यान तक ही रुचि लेंगे इसके बाद का समय एकांत में बिताना पसंद करेंगे. आज आप एकबार लिए निर्णय से पीछे नही हटेंगे चाहे हानि ही क्यो ना हो घर मे मांगलिक आयोजन होंगे वातावरण आत्मबल देने वाला रहेगा. दिन का कुछ समय पूर्व में किये कार्यो की समीक्षा में बीतेगा इससे संतोष की प्राप्ति होगीं. संध्या बाद मन काल्पनिक दुनिया मे खोया रहेगा. परिवार के सदस्य अपनी अनदेखी से उदास रहेंगे. सेहत कुछ समय के लिये नरम बनेगी.

वृष राशि-

आज का दिन मिश्रित रहेगा.आज के दिन आपका लक्ष्य घर मे सुख के साधनों की वृद्वि करना रहेगा इसमे काफी हद तक सफल भी रहेंगे व्यवसायी वर्ग खर्च करने से पीछे नही हटेंगे आर्थिक स्थिति ठीक रहने और परिजनों के सुख को देखते हुए अखरेगा भी नही. कार्य व्यवसाय में आकस्मिक उछाल आने से व्यस्तता बढ़ेगी पूर्वनियोजित कार्य मे फेरबदल करना पड़ेगा. नौकरी वाले जातको से मितव्ययी व्यवहार के कारण परिजन नाराज हो सकते है. मध्यान के बाद काम से ऊबन होने लगेगी लेकिन आज अतिरिक्त परिश्रम करते है तो कल इसका आश्चर्जनक लाभ देखने को मिलेगा. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा छोटी बातों को अनदेखा करें. सेहत ठीक रहेगी.

मिथुन राशि-

आज का दिन प्रतिकूल रहेगा.दिन के आरम्भ में ही घर का मंगलमय वातावरण आपकी लापरवाहि अथवा उद्दंड व्यवहार के कारण अशान्त बनेगा. बात बात पर गर्मी दिखाकर मुख्य समस्या से बचने का प्रयास करेंगे. परिजनों से तालमेल बिठाना आज नामुमकिन ही रहेगा. कार्य क्षेत्र पर भी स्वयं गलती करेंगे और दोषी अन्य को ठहराएंगे सहकर्मियों अथवा देनदारों से धन को लेकर विवाद गहरा सकता है. मित्र मंडली में भी आपका रुखा व्यवहार रंग में भंग डालेगा. विवेक से काम लें आर्थिक लाभ के अवसर हाथ आते आते निकल सकते है. आवश्यक कार्यो को छोड़ व्यसन अथवा अन्य व्यर्थ के कार्यो पर खर्च करेंगे. धर्म के प्रति आस्था अन्य दिनों से कम रहेगी.

कर्क राशि-

आज का दिन लाभदायक रहेगा.पूर्व में बनाई योजना के कारण कार्य व्यवसाय की और ज्यादा ध्यान नही दे सकेंगे कार्य क्षेत्र पर आज सहकर्मियों की कमी भी लाभ को सीमित करने का कारण बनेगी फिर भी काम चलाऊ धन किसी ना किसी प्रकार मिल ही जायेगा. मित्र रिश्तेदारी के साथ आज धार्मिक कार्यो के खर्च भी अतिरिक्त करने पड़ेंगे. व्यवहारिकता स्वभाव में दिखावा मात्र ही रहेगी स्वार्थ साधने के लिये मीठा व्यवहार करेंगे अन्यथा किसी से बात करना भी पसंद नही होगा. आवश्यक कार्य संध्या से पहले पूर्ण कर लें इसके बाद व्यर्थ की गतिविधियों में फंसने के कारण अधूरे रह सकते है. सेहत सामान्य रहेगी.

सिंह राशि-

आज के दिन आप पूर्व नियोजित योजनाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित रूप से कार्य करेंगे परन्तु फिर भी कोई काम अचनाक आने से असुविधा होगी कार्यक्रम में फेरबदल भी करना पड़ेगा. धर का वातावरण आशा से अधिक शांत मिलेगा सभी सदस्य अपने अपने काम मे मस्त रहेंगे लेकिन किसी काम की बोलने पर विपरीत व्यवहार भी कर सकते है. काम-धंधा आज पहले से कुछ मंदा रहेगा धन लाभ के एक दो प्रसंग ही बनेंगे लेकिन खर्च के हिसाब से पर्याप्त नही होंगे. आज आपका मन अनैतिक कार्यो में शीघ्र आकर्षित होगा बचकर रहें वरना बैठे बिठाये नई मुसीबत खड़ी होगी. स्वास्थ्य में पहके से राहत लेकिन पूर्ण ठीक नही रहेगा.

कन्या राशि-

आज का दिन शुभ रहेगा. आज आध्यत्मिक भावना भी बढ़ी रहने से पुण्य और परोपकार के कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे लेकिन आज घरेलू एवं व्यावसायिक कार्यो में ढील देने के कारण गृहस्थ में कलह के साथ ही व्यवसाय से उचित लाभ नही उठा पाएंगे. सहकर्मियों का सहयोग भी आज ना के बराबर रहेगा अधिकांश कार्य स्वयं के बल पर ही करने पड़ेंगे. घर के किसी सदस्य की जिद कुछ समय के लिये परेशानी में डालेगी पूरी होने पर ही वातावरण सामान्य बन सकेगा. सेहत को लेकर आशंकित रहेंगे.

तुला राशि-

आज भी परिस्थिति प्रतिकूल रहेगी जल्दी से की कार्य को करने का मन नही करेगा इस कार्य को करेंगे उसमे कोई स्वयंजन ही टांग अडायेगा. शारीरिक रूप से भी कुछ ना कुछ कमजोरी बनी रहेगी महिलाये विशेष ध्यान रखें कमजोरी के कारण हाथ पैर में शिथिलता रहेगी. कार्य व्यवसाय में हानि के डर से आज महत्त्वपूर्ण फ़ैसले लेने से डरेंगे. ज्यादा सोच विचारने के चक्कर मे लाभ के सौदे हाथ से निकल सकते है. धन लाभ आज लेदेकर हो ही जायेगा परन्तु पर्याप्त नही होगा. हित शत्रुओं से सावधान रहें पीठ पीछे अहित कर सकते है. परिजनों की सांत्वना मिलने से राहत अनुभव होगी.

वृश्चिक राशि-

आज का दिन मिला जुला रहेगा.आपका व्यवहार अनाड़ियों जैसा रहेगा .घर मे भी महत्त्वपूर्ण कार्यो को अनदेखा कर बेतुकी बातो पर बहस के लिये तैयार रहेंगे. कार्य व्यवसाय में कुछ लाभ के अनुबंध हाथ लगेंगे. आज आपको हानि होते होते किसी अनुभवी का मार्गदर्शन बचा लेगा लेकिन अभिमानी स्वभाव रहने के कारण फिरभी कृतज्ञ नही रहेंगे. धन की आमद किसी ना किसी रूप में अवश्य होगी परन्तु खर्च की तुलना में ना काफी रहेगी. गृहस्थी में शांति बनाए रखने के लिये पूर्व में किये वादों पर कायम रहें टालमटोल करना भारी पड़ेगा. संध्या बाद अकस्मात स्वास्थ्य संबंधित समस्या पनपेगी.

धन राशि-

आज के दिन अनुकूल रहेगा.अन्य लोगों से करने पर मन हीन भावना से ग्रस्त रहेगा. आज आप मेहनत करने के पक्ष में बिलकुल नही रहेंगे बैठे बिताये लाभ पाने के चक्कर मे छोटे मोटे लाभ से भी वंचित रहना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र पर धन लाभ की संभावनाए बनेंगी लेकिन अंत समय मे निराश ही होना पड़ेगा. लोग मतलब से व्यवहार रखेंगे काम निकलने के बाद भूल जाएंगे. गृहस्थ में भी धन संबंधित अभाव अनुभव होगा मन की इच्छाएं आज कम रखें अन्यथा दुख होगा. स्वास्थ्य में सुधार आएगा फिर भी आलस करेंगे. घर मे मंगल कार्य होंगे.

मकर राशि-

आज के दिन आप काम की बातों को छोड़ अनर्गल विषयो में भटकेंगे. दिन के पूर्वार्ध से मध्यान तक आलस्य अधिक रहेगा घरेलू कार्य के साथ पूर्वनियोजित कार्य एक साथ सर पर आने से असुविधा होगी. जबरदस्ती करने पर ही कार्य करने के लिए तैयार होंगे लेकिन एकबार आरम्भ करने के बाद पूर्ण करके ही छोड़ेंगे. परिजन आपके हित के लिये कड़ा व्यवहार करेंगे लेकिन अंदर से हमदर्दी भी रखेंगे. मध्यान के आस-पास किसी से गरमा गरमी हो सकती है यहाँ धर्य और विवेक का परिचय दें अन्यथा मन की इच्छा मन मे ही रह जायेगी. संध्या का समय अपेक्षाकृत शांत रहेगा धार्मिक कार्यो के साथ मनोरंजन के अवसर भी मिलेंगे.

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके लिये थोड़ा मिश्रित रहेगा. आज आप बाहर के लोगो को आचरण में रहने का उपदेश देंगे लेकिन घर मे स्वयं के ऊपर लागू नही करेंगे. परिजन आपसे किसी ना किसी बात को लेकर विरोधाभास रखेंगे. आज आप अपने निर्णय पर ज्याददेर नही टिकेंगे इससे आस-पास के लोगो को खासी परेशानी होगी. कार्य क्षेत्र पर भी सहकर्मी अथवा अधीनस्थों पर नाजायज रौब दिखाना अपमानित कराएगा. धन लाभ के लिये किसी की चाटुकारिता करनी पड़ेगी जो आपको पसंद ना होने पर सीमित साधनों से निर्वाह करना पड़ेगा. खर्च आय की तुलना में अधिक रहने से आर्थिक संतुलन गड़बड़ायेगा.

मीन राशि-

आज का दिन मिश्रित रहेगा. आपके लिये आज की दिनचार्य थोड़ी सुस्त रहेगी लेकिन फिर भी शान्तिप्रद रहेगा. आरंभिक भाग में प्रत्येक कार्य मे आलस्य करेंगे घरेलू कार्यो की टालमटोल से परिजनों को परेशानी होगी बहस भी हो सकती है. काम-धंधे को लेकर आज ज्यादा झंझट में पड़ना पसंद नही करेंगे नौकरी वाले लोग भी आज का दिन शांति से बिताना पसंद करेंगे लेकिन कुछ ना कुछ काम आने से कामना पूर्ति नही हो सकेगी. आज आपको धन की अपेक्षा सम्मान लाभ अधिक मिलेगा. सार्वजनिक कार्यो में रुचि बढ़ेगी. मित्र परिचितों के साथ धार्मिक क्षेत्र की यात्रा होगी. सेहत में संध्या बाद नरमी आने लगेगी सतर्क रहें.

About somali