(Pi Bureau)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मेरठ मंडल के विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के बाद गाजियाबाद के लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया. केशव प्रसाद मौर्य से जुड़े सवाल के संबंध में नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, ‘दुर्योधन केशव को बांधने चला था. खुद निपट गया. वह केशव चाहे द्वापर में हो या कलयुग में हो. केशव जी केशव जी हैं. सवा तीन सौ सीटें उनकी लीडरशिप में आई है. केशव जी का अपना एक अलग जलवा है. संगठन हमेशा बड़ा होता है. अगर संगठन नहीं होगा तो विधायक नहीं होंगे. सरकार कैसे बनेगी. आज के समय में अधिकारी दुर्योधन का रूप है और उनका ऑपरेशन किया जाएगा.’
मुख्यमंत्री आवास पर तमाम मंडलों की बैठक हो रही है. हमारे मंडल की भी बैठक थी. उसमें चुनाव के रिजल्ट पर आकलन निकाला जा रहा था. 2027 के चुनाव में अपनी सीटों को किस तरह से मजबूत किया जाए, जहां हमारा मार्जिन घटा है. वहां के कामों को लेकर यह बैठक की गई. आरक्षण को लेकर अफवाह फैलाई गई थी. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सीएम योगी ने सबकी बात सुनी और और यह भी बताया गया कि जिलों में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘समाजवादी पार्टी के कुछ एजेंट जो मलाईदार पदों पर रहे हैं, वे अधिकारी जिन्होंने सपा के समय में लूट मचाई थी, हमारी जीरो टॉलरेंस की सरकार है. वे भ्रष्टाचार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने चुनाव को हराने का पूरा प्रयास किया. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने इसलिए सबूत मांगा ताकि उनको जेल भेजा जा सके. उनकी नौकरियां से सस्पेंड किया जा सके लेकिन एक विधायक और संसद का किसी अधिकारी के खिलाफ कह देना ही पर्याप्त है.’
लोनी विधायक ने कहा, ‘हमारे ही क्षेत्र में एक ऐसे अधिकारी हैं, उनको हटाना तो दूर वह जिस तरह से निकलते हैं तो रोड खाली करवा दी जाती हैं. उनके आगे कोई नहीं निकल सकता. इस तरह के जितने भी अधिकारी हैं जो अपने आपको अंग्रेजों के समय का अधिकारी समझते हैं. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री आवश्यक कार्रआई करेंगे.’