(Pi Bureau)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों से गुरुवार शाम मुलाकात की. समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे. मौर्य को संगठन की तरफ से बुलाया गया था लेकिन वह मीटिंग में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे. इससे पहले बीजेपी की काशी प्रांत की बैठक में मौर्य नहीं आए थे. इतना ही नहीं, करीब 6 महीने पहले प्रयागराज मंडल की बैठक आयोजित की गई थी. यह बैठक लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हुई थी, उसमें भी डिप्टी सीएम मौजूद नहीं रहे थे.
इधर, सीएम योगी ने प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया. प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, फतेहपुर जिले के विधायकों से मुलाकात की. सीएम योगी से मंत्री नंद गोपाल नंदी, विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, हर्ष बाजपेयी समेत कई जनप्रतिनिधियों से की शिष्टाचार मुलाकात की.
बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे बीजेपी विधायक हर्ष बाजपेयी ने कहा, ‘चुनाव की समीक्षा बैठक है. जो आम चुनाव हुए हैं, परफोरमेंस में क्या बेहतरी कर सकते हैं. उपचुनाव में और बेहतर कर पाएं, कमियां दूर कर पाएं. पालिटिक्स मे कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं. कुछ सहमति और कुछ असहमति लेकिन पार्टी टीमवर्क पर चलती है, सब मिलकर काम करते हैं.’
मीटिंग के बाद बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘सभी जनप्रतिनिधि आए थे. समीक्षा में जो चुनाव है, आगे क्या करना है, उसके बारे मे चर्चा हुई है. सीएम का मार्गदर्शन मिला.’ एक अन्य विधायक ने कहा, ‘बस सीएम के साथ बैठक हुई. अच्छी बैठक थी. सब कुछ सही है. 2027 के चुनाव को लेकर तैयारी की बैठक हुई है. केपी मोर्या के सवाल पर कहा कि मुझे यह नहीं मालूम कि बुलाया गया था या नहीं.’