(Pi Bureau)
1. मेष राशि
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय आपके लिए सामान्य रहेगा. ऊर्जा और उत्साह बना रहेगा. मौसमी बीमारियों से सावधान रहें और नियमित व्यायाम तथा स्वस्थ आहार पर ध्यान दें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है
2. वृषभ राशि
आय में वृद्धि के संकेत हैं. धन की स्थिति मजबूत होगी और नए आय स्रोत मिल सकते हैं. निवेश के लिए अच्छा समय है. लंबी अवधि के निवेश पर विचार करें. विशेषज्ञ की सलाह लें और योजनाबद्ध तरीके से निवेश करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है.
3. मिथुन राशि
आज आप बजट और बचत पर ध्यान दें ताकि भविष्य में वित्तीय स्थिरता बनी रहे. अनावश्यक खर्चों से आज बचने की सलाह दी जाती है.भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है.
4. कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन सफलता भी मिलेगी. आर्थिक मामलों में संतुलन बनाए रखें. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है.
5. सिंह राशि
आर्थिक मामलों में संतुलन बनाए रखें. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बाहर का खाना खाने से बचें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.
6. कन्या राशि
पैसों के लेनदेन में आज कन्या राशि वाले जातक थोड़ा सावधान रहें. इनकी किस्मत के दरवाजे खुलने में समय है. अपने काम बनाने के लिए आप किसी अधिकारी की मदद आज ले सकते हैं. नौकरी या व्यापार में आज मिलाजुला दिन रहेगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.
7. तुला राशि
गुरुदेव की कृपा से आज आपके सारे काम अपने आप ही बनते चले जाएंगे. मन में गुरु के मंत्रों का ध्यान करना आपके लिए लाभदायक होगा. आर्थिक मामलों पर किसी पर विश्वास न करें. पैसे गिनकर लें या दें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 80 प्रतिशत साथ दे रही है.
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों को थोड़ा संभलकर रहने की जरुरत है. वाहन चलाने हैं तो स्पीड पर कंट्रोल करें. अपनी वाणी पर भी आज ध्यान रखें. जाने अनजाने में किसी को गलत बात कहने के कई गुना बुरे परिणाम भोगने पड़ सकते हैं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है.
9. धनु राशि
धनु राशि वालों को आज खुश रहना चाहिए. अपने आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें. किसी के बारे में बुरा न सोचे न बोले. देवी लक्ष्मी की कृपा से आज सुख समृद्धि के प्रबल योग बनेंगे. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.
10. मकर राशि
मकर राशि के जातकों का आज भाग्य साथ देगा. जो काम लंबे समय से अटके हुए हैं आज उनके पूरे होने के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपसे भी आज दूसरों को आर्थिक लाभ मिलेगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 85 प्रतिशत साथ दे रही है.
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक आज कोई भी बात पूरी जाने बिना उस पर अपनी टिप्पणी न करें. समझदारी इसी में है कि आप जितना हो सके उतना चुप रहें. दोपहर बाद का समय आज आपके लिए अच्छा रहने वाला है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.
12. मीन राशि
मीन राशि वाले आज अपने मन की बात दूसरों से न करें. धनलाभ हो सकता है लेकिन व्यर्थ के खर्चे भी बढ़ सकते हैं. योजनाबद्ध तरीके से अगर आप आज का दिन बिताएंगे तो आपको फायदा मिलेगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 82 प्रतिशत साथ दे रही है.