एशिया कप फाइनल में 9वीं बार पहुंची भारतीय टीम, बांगलदेश को 10 विकेट से दी मात

(Pi bureau)

भारतीय और बांग्लादेश की टीमें आज महिला एशिया कप के सेमीफाइनल मैच में आमने-सामने हो रही हैं। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई है। नेपाल के खिलाफ मैच में उन्होंने आराम किया था। इस मैच में बांग्लादेश की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को फाइनल में जगह पक्‍की करने के लिए 81 रनों की दरकार है।

महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांगलदेश को 10 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम लगातार 9वीं बार फाइनल में पहुंच गई है।

10 ओवर का खेल समाप्‍त हो गया है। भारतीय टीम का स्‍कोर बिना कोई विकेट खोए 70 रन है। टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए।

About Bhavana