वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के कारण स्थानीय बाजार में सोने की कीमतों में पिछले तीन सत्रों की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौटी है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है।
महंगा हुआ सोना
शुक्रवार को सोना 50 रुपये बढ़कर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, गुरुवार को पिछले सत्र में गोल्ड की कीमत 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50-50 रुपये बढ़कर क्रमश: 70,700 रुपये और 70,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।