(Pi bureau)
टमाटर के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को राहत देने के लिए NCCF ने Tomato Price Cut की घोषणा की है। एनसीसीएफ ने टमाटर के रिटेल सेल को 60 रुपये प्रति किलो करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत 29 जुलाई से दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न रणनीतिक स्थानों पर होगी।
कहा गया है कि कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास हेड ऑफिस, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम सहित कई स्थानों पर टमाटर की खुदरा बिक्री 60 रुपये प्रति किलो होगी।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में टमाटर की कीमतें फिलहाल 100 से 120 रुपये प्रति किलो के बीच हैं। हालांकि, अगले महीने कीमतों में गिरावट की उम्मीद है। मंडी के कुछ थोक व्यापारियों का अनुमान है कि जब तक स्थानीय खेतों से टमाटर आना शुरू नहीं होगा, तब तक कीमतों में तेजी जारी रहेगी। पिछले साल भी टमाटर की कीमतें 150 से 180 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थीं, लेकिन अगस्त के पहले हफ्ते में इसमें गिरावट आई थी।