थाना भरतपुर के घोड़ा पहाड़ में पत्थर के खदान का मालवा धंसने से एक मजदूर के मौत हो गईं। मरने वाला जेसीबी चालक राकेश बताया जा रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह पहुंच गए।
खदान में और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। खदान के आसपास का एरिया पुलिस ने पहुंच कर सीज कर दिया। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। जिस खदान में हादसा हुआ है वह पत्थर की गहरी खदान बताई जा रही है। अभी इस संबंध में कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।