Olympics 2024: भारतीय टीम ने पेरिस में लहराया परचम, मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Paris Olympics 2024, Day 2 Live Updates: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शानदार और ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। विमेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर ने फाइनल में जगह बना कर पदक की उम्मीद जगा दी है।

वहीं, अन्य शूटरों ने निराश किया। बैडमिंटन में सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने दूसरे दौरा में जगह बनाई। मेंस के डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भी पहला मैच जीतकर दूसरे दौरा में जगह बनाई। टेबल टेनिस में हरमीत देसाई ने जीत के साथ आगाज किया।

रोइंग (नौकायन) में मेंस सिंगल स्कल्स में बलराज पंवार चौथे हीट में रहे। रविवार को रेपेचेज में भाग लेंगे। टेनिस में रोहन बोपन्ना का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। हॉकी में भारत ने विजयी आगाज किया। न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर पहली जीत दर्ज की।

ऐसे में पहले दिन भारत के हाथों कोई पदक तो नहीं लगा, लेकिन दूसरे दिन भारतीय एथलीट की कोशिश चमकने की होगी। पीवी सिंधु, प्रणय और निकहत पर पूरे देश की निगाहें होगी।

About Bhavana