अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, रोकी आर्थिक सैन्य सहायता

(Pi Bureau) वाशिंगटन। अमेरिका ने अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क पर कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की 255 मिलियन डालर की सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने कल कहा कि अमेरिका मानता है कि इन आतंकवादी संगठनों के ऊपर कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र में अस्थिरता फैल रही है। अमेरिका ने कहा है कि जब तक इन आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई नहीं होती तबतक सैन्य सहायता स्थगित रहेगी। 

आतंकवाद खत्म होने तक लगाई रोक
विभाग की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने हालांकि यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान इन आतंकवादी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करता है तो कुछ सहायता जारी भी रखी जा सकती है।

सुश्री नौअर्ट ने अपने नियमित ब्रीफिंग में कहा कि आज हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान की सुरक्षा सहायता को स्थगित किया जा रहा है। जब तक कि पाकिस्तान की सरकार हक्कानी नेटवर्क और अफगानी तालिबान जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं करती। हमारे विचार से ये संगठन क्षेत्र में अस्थिरता फैला रहे हैं और अमेरिकी जवानों को अपना शिकार बना रहे हैं।

About Politics Insight