बड़ा फैसला:: दिल्‍ली में बनेगा कोचिंग हब, राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर समेत सारे कोचिंग सेंटर बसाए जाएंगे एक जगह !!!

(Pi Bureau)

द‍िल्‍ली के राजेंद्र नगर में हादसे के बाद एलजी वीके सक्‍सेना ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. अब दिल्‍ली में कोचिंग हब बनाया जाएगा. ओल्ड राजिंदर नगर, मुखर्जी नगर, बेर सराय, कालू सराय आदि जगहों पर चल रहे कोचिंग सेंटर को एक जगह बसाने की तैयारी है. उपराज्‍यपाल ने मौका मुआयना के बाद पाया क‍ि इन कोचिंग सेंटर की वजह से ही द‍िल्‍ली के कई इलाके भारी भीड़-भाड़ वाली बस्तियों में तब्दील हो गए हैं. छात्रों को सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. एक जगह कोचिंग सेंटर होने से उन्‍हें माहौल भी मिलेगा और तमाम तरह की सुविधाएं भी मिल पाएंगी.

उपराज्‍यपाल ने हादसे के बाद UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों, कोचिंग संचालकों, डीडीए और तमाम संबंधित एजेंसियों से बातचीत की थी. इसके बाद उपराज्‍यपाल की ओर से बयान जारी क‍िया गया है. बताया गया है क‍ि इलाके में करीब 90 फीसदी लाइब्रेरी अवैध रूप से बेसमेंट में चलाई जा रही थीं. इसमें MCD इंजीनियरों के साथ पुल‍िस और फायर डिपार्टमेंट के अफसरों की मिलीभगत सामने आई है. प्रथम दृष्टया, नियमों का उल्लंघन पाया गया. पता चला है क‍ि अधिकारियों, बिल्डरों, मकान मालिकों और इलाके के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच सांठगांठ से ये सब चल रहा था.

नरेला या रोह‍िणी में बनाने की तैयारी
बैठक के दौरान एक सुझाव आया क‍ि छोटे-बड़े सभी कोचिंग सेंटर को एक जगह कर दिया जाए. ताक‍ि इस तरह की दिक्‍कतें ही न आएं. डीडीए के वीसी ने प्रस्ताव दिया कि DDA नरेला और रोहिणी आदि इलाके इस तरह का एक कोचिंग हब बना सकता है. जहां एक ही जगह अभ्‍यर्थियों के रहने और पढ़ाई करने की सुविधा होगी. ज्‍यादातर संस्‍थानों ने इस तरह की जरूरत बताई. कोचिंग सेंटर भी इससे सहमत दिखे और वहां जाने की इच्‍छा जताई है.

उपराज्यपाल के मुताबिक, कोचिंग हब बनने से न केवल जरूरी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित होगा, बल्कि छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए एक अच्छा माहौल भी मिलेगा. साथ ही उन्हें किफायती और अच्छी तरह से निर्मित आवासीय सुविधाएं भी मिलेंगी. इसकी व्‍यवस्‍था करने के लिए उपराज्‍यपाल ने मुख्‍य सच‍िव की अध्‍यक्षता में एक कमेटी बना दी है. इस कमेटी में कोचिंग संस्थानों, छात्रों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के 6 प्रत‍िनिध‍ि होंगे. यह कमेटी तुरंत क्‍या क‍िया जा सकता है, इस पर विचार करेगी.

About somali