(Pi Bureau)
देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश से बाढ़ के हालत बने हुए है। वही दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य गर्मी और उमस का सामना कर रहे है। हालात ये हैं कि भीषण गर्मी और उमस के बीच लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने देश के पश्चिमोत्तर, पूर्वोत्तर, पश्चिम, मध्य और दक्षिणी भागों में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग का कहना है कि, अगले दो दिनों में कर्नाटक, केरल, गुजरात, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार से अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार हैं। केरल, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, सौराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड और मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। जबकि दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश के आसार हैं, जिससे शहर में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ी मानसून की ट्रफ लाइन
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, हवाओं की दिशाएं बदलने से अभी तक जो मानसून की ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश में टिकी थी वह उत्तर प्रदेश की ओर खिसक रही है। ऐसे में गंगा के मैदानी क्षेत्र सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ गई है। तीन अगस्त तक उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी और यह बारिश खंडवार होगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक बंगाल की खाड़ी से जो मानसूनी हवाएँ चल रही थी वह चीन की तरफ जा रही थी। अब उनकी दिशाएं उत्तर प्रदेश की ओर हो गई हैं। इसके अलावा मानसून की ट्रफ लाइन जो अभी तक मध्य प्रदेश में टिकी थी वह अब उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही है। इससे पूरी संभावना है कि आगामी तीन अगस्त तक पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। यह बारिश गंगा के तराई क्षेत्र से लेकर खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश की संभावना है। इन दिनों जो बारिश होगी वह खंड वार होगी यानी कहीं पर हल्की मध्यम तो कहीं पर भारी बारिश होगी, लेकिन तीन अगस्त तक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम की गतिविधियां बनी रहेगी। यह खंडवार बारिश जलवायु परिवर्तन के कारण होगी।
पंजाब में हल्की बारिश,उत्तराखंड में झमाझम के आसार
इधर,पंजाब में भी मौजूदा मानसून के दौरान अब तक विभिन्न हिस्सों में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। इसके कारण लोगों को उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज और कल ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी करते हुए बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। उत्तराखंड में बुधवार से अगले दो दिनों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान सावधानी बरतें और सतर्क रहें।
तेज बारिश से मध्य प्रदेश तरबदर
मध्यप्रदेश की बात करें तो इन दिनों यहां हो रही तेज बारिश ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया है। बुधवार से अगले 4 दिन तक बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। बुधवार को पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि अभी दो ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। 1 अगस्त से सिस्टम और स्ट्रांग होगा। पूर्वी हिस्से में असर ज्यादा रहेगा। 2 और 3 अगस्त को भी तेज बारिश वाला सिस्टम रहेगा।