(Pi bureau)
दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। बारिश होने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसम भी सुहाना हो गया है। हालांकि, लोगों को जलभराव का भी डर सता रहा है।
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हुई थी, जिससे कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया था। जलभराव होने से कई लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई थी।
पूर्वी दिल्ली में जलभराव होने के कारण एक महिला और उनके मासूम बेटे की डीडीए के 15 फुट गहरे नाले में डूबकर मौत हो गई थी।
उधर, गाजियाबाद के साहिबाबाद में बारिश शुरू हो गई। बुधवार से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
येलो अलर्ट के बीच फिर पड़ा ‘सूखा’, नहीं हुई वर्षा
बुधवार को हुई झमाझम बरसात के बाद गुरुवार को दिल्ली में फिर ”सूखा” पड़ा। हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के मौसम विभाग के यलो अलर्ट में पूरे दिन कहीं बूंदाबांदी भी नहीं हुई। यह बात अलग है कि एक दिन पहले की वर्षा के असर से उमस भरी गर्मी थोड़ा कम रही तो तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।
दिल्ली का एक्यूआई ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। यलो अलर्ट भी जारी हो चुका है। गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा।