(Pi Bureau)
पेरिस ओलिंपक 2024 और विवाद लगता है एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं. पहले तो खिलाड़ियों के लिए बदइंतजामी की बात सामने आई. और अब बॉक्सिंग गेम को लेकर बवाल मच गया है. बॉक्सिंग गेम को लेकर पेरिस ओलंपिक उस वक्त विवादों में आया, जब इटली की महिला बॉक्सर ने एंजेला कैरिनी ने अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ से मुकाबला खत्म होने से पहले ही फाइट छोड़ दी. इटली की बॉक्सर एंजेली कैरिनी ने अपने वेल्टरवेट मुकाबले को 46 सेकेंड बाद ही रोक दिया. इसके बाद अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ को विजेता घोषित कर दिया गया. मगर इटली की बॉक्सर कैरिनी इसे अपनी हार मानने से इनकार कर रही हैं. उनका कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ है.
जी हां, अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ और इटली की एंजेला कैरिनी के बीच हुए ओलंपिक मुकाबले ने दुनिया भर में हंगामा मचा दिया है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी को भी कूदना पड़ा है. इन सभी ने इटली की बॉक्सर की तरफदारी की है. दरअसल, कैरिनी के चेहरे पर कई घूंसे लगने के बाद वेल्टरवेट मुकाबले में सिर्फ 46 सेकंड के अंदर ही उन्होंने हार मान ली और खलीफ को विजेता घोषित कर दिया गया. अब सवाल उठता है कि आखिर इटली की बॉक्सर कैरिनी ने मुकाबला बीच में ही क्यों छोड़ दिया? तो इसका जवाब है अल्जीरियाई मुक्केबाज इमाने खलीफ. अल्जीरियाई मुक्केबाज इमाने खलीफ को लेकर कहा जा रहा है कि वह पुरुष हैं.
खलीफ को पिछले साल अयोग्य घोषित किया गया
खलीफ को पिछले साल महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप से टेस्टोस्टेरोन के ऊंचे स्तर के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि, खलीफ को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के दिशानिर्देशों के तहत पेरिस में खेलने की अनुमति दे दी गई. पेरिस में कैरिनी के राउंड 16 के मुकाबले के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी पर इटली की प्रधानमंत्री ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘हमें निष्पक्षता को बढ़ावा देने की कोशिश में भेदभाव नहीं बरतने पर भी ध्यान देना चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एंजेला का पीछे हटना मुझे और भी दुखी करता है.’
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कैसे किया बवाच
वहीं, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने लैंगिक विवाद के बावजूद पेरिस ओलंपिक में दो महिला बॉक्सरों को मुकाबला करने की अनुमति देने के अपने फैसले का बचाव किया है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा, ‘ये दोनों एथलीट इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) के अचानक और मनमाने फैसले का शिकार हुईं. साल 2023 में IBA विश्व चैंपियनशिप के अंत में उन्हें बिना किसी उचित प्रक्रिया के अचानक अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध IBA के मिनट्स के अनुसार, यह फैसला शुरू में केवल IBA के महासचिव और सीईओ द्वारा लिया गया था.’
IOC ने क्या कहा?
आईओसी का कहना है कि पिछले साल मुक्केबाजों को अयोग्य घोषित करने का IBA का फैसला मनमाना था और इसी कारण यह बवाल मचा हुआ है. हालांकि, ब्रिटिश ऑथर जेके राउलिंग और एलन मस्क ने बॉक्सिंग में अल्जीरियाई बॉक्सर के विरोध में आवाज उठा चुके हैं. इटली की बॉक्सर के समर्थन में #IStandWithAngelaCarini ट्रेंड कर रहा है. मशहूर तैराक रिले गेन्स ने एक्स पर इटली की कैरिनी के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया और लिखा- ‘पुरुषों का महिलाओं के खेल में कोई स्थान नहीं है. #IStandWithAngelaCarini.’ रिले की इस पोस्ट को शेयर कर एलन मस्क ने अपना समर्थन दिया है और लिखा- बिल्कुल सही.
कैरिनी ने अन्याय बताया
इस विवाद पर 25 वर्षीय बॉक्सर कैरिनी ने मैच के बाद अपनी निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह अन्याय है. वहीं, उनके कोच इमानुएल रेन्जिनी ने खुलासा किया कि कई लोगों ने कैरिनी को खलीफ से नहीं लड़ने की चेतावनी दी थी, जिन्हें लिंग एलिजिबिलिटी मुद्दों के कारण 2023 विश्व चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. रेन्जिनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इटली में कई लोगों ने फोन करके उसे बताया कि प्लीज मत जाओ, वह एक पुरुष है, यह तुम्हारे लिए खतरनाक है.’
इटली की बॉक्सर के साथ क्या हुआ था?
मैच के बाद इटली की बॉक्सर कैरिनी ने काफी परेशान होकर कहा, ‘मुझे पहले कभी ऐसा मुक्का नहीं लगा. मुझे अपनी नाक में तेज दर्द होने लगा. मैंने हार नहीं मानी, लेकिन एक मुक्का बहुत जोरदार लगा और इसलिए मैंने कहा कि अब बहुत हो गया. मैं अपना सिर ऊंचा करके जा रही हूं. गेन्स ने रिंग में घुटनों के बल बैठी कैरिनी की एक तस्वीर साझा करते हुए इस पल को ‘दिल दहला देने वाला’ बताया. कुछ लोग इस मुकाबले को महिला बनाम पुरुष देख रहे हैं. YouTuber से मुक्केबाज बने लोगान पॉल ने मैच की आलोचना की और कहा कि एक पुरुष को वैश्विक मंच पर एक महिला को पीटने की अनुमति दी गई.