(Pi Bureau)
इटावा में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या में हुए गैंगरेप कांड के बारे में बयान जारी किया है. अयोध्या कांड पर अपने बयान में शिवपाल सिंह यादव ने घटना के बाद बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए और रेप की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. शिवपाल यादव ने कहा कि पीड़िता और आरोपी दोनों का नार्को टेस्ट कराया जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा के उन नेताओ को भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए जो मामले को तूल दे रहे हैं. शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि अयोध्या में उप चुनाव होने वाला है, इसलिए इस मामले को हवा दी जा रही है. भाजपा से जुड़े लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे दिला सकते हैं.
अयोध्या गैंगरेप मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने अपने बयान में कहा कि ‘सबसे पहले तो मैं इस घटना की निंदा करता हूं… हमारे समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पवन पांडे ने कहा है कि नार्को टेस्ट होना चाहिए… भारतीय जनता पार्टी के जितने भी लोग राजनीति कर रहे हैं, उनका नार्को टेस्ट होना चाहिए…वे समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि वे अयोध्या में हार गए…जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं, मैं अपने समाजवादी पार्टी के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे सतर्क रहें. भाजपा ऐसी और घटनाएं करवा सकती है… भारतीय जनता पार्टी के लोगों से बड़ा कोई अपराधी नहीं है…’
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिजनों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का उनको भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ‘लखनऊ में जनपद अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान के साथ आए अयोध्या की पीड़ित बच्ची के परिजनों से भेंट की.’ योगी ने कहा कि ‘दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी. बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं.’ इस पोस्ट में मुख्यमंत्री ने बच्ची के परिजनों से मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की.