स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया तीसरा मेडल, पुणे हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत

(Pi bureau)

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को तीसरा मेडल जिताने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले भारत लौट चुके हैं।

स्वप्निल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीता। वह इस स्पर्धा में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने फाइनल में 451.4 प्वाइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

पेरिस में कांस्य पदक जीतने के बाद स्वप्निल का भारत पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। पुणे हवाई अड्डे का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है, जहां ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया।

 

About Bhavana