(Pi Bureau)
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. जीत के बाद भारतीय टीम अब अपने स्वदेश लौट आई है. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. टीम इंडिया गुरुवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. उनके स्वागत में कोई कमी नहीं रही. लोग हजारों की संख्या में उनका वेलकम करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़ी सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया गया था.
इस दौरान एयरपोर्ट पर ढ़ोल की व्यवस्था भी की गई थी. खिलाड़ी ढ़ोल की धुन पर डांस भी करते हुए दिखाई दिए. सभी खिलाड़ियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मीडिया से बातचीत भी की. हरमन ने कहा,” मेडल तो मेडल होता है. देश के लिए यह जीतना कमाल का क्षण होता है. हम गोल्ड जीतना चाहते थे. लेकिन हमारा सपना पूरा नहीं हो सका. लेकिन अच्छी बात यह है कि हम खाली हाथ नहीं आए.”
हरमनप्रीत सिंह ने इस टूर्नामेंट में कुल 10 गोल दागे. ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी दोनों गोल उन्होंने ने ही किए. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोलकर भारत को बराबरी दिलाई थी. वहीं, टीम इंडिया के गोलकीपर दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश (Parattu Raveendran Sreejesh ) ने स्पेन के खिलाफ मैच के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया है. हालांकि, वह टीम के साथ बने रहेंगे.
श्रीजेश का इंटरनेशनल करियर विवादों से दूर रहा. उन्होंने अपने करियर में कई मैच अकेले अपने दम पर भारत को जिताए. गोलपोस्ट के अंदर श्रीजेश की मुस्तैदी कमाल की थी. श्रीजेश अब जूनियर टीम को कोचिंग देंगे. हॉकी इंडिया ने उनसे यह बात कर ली है.