वाशिंगटन : पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव के परिजनों के साथ हुई बद्तमीजी के बाद भारत में छाई चप्पल चोर पाकिस्तान की गूँज अब अमेरिका तक जा पहुंची है. आठ जनवरी सोमवार को वॉशिंगटन डीसी में स्थित पाकिस्तान एम्बेसी के बाहर अमेरिका में रह रहे भारतीय और बलूच लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान ‘चप्पल चोर’ के बैनर लेकर प्रदर्शन किया.
इतना ही नहीं ये प्रदर्शनकारी पाकिस्तान को देने के लिए चप्पल लेकर भी आए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने कुलभूषण जाधव की पत्नी की चप्पल तब चुराई जब वह संकट में थी. प्रदर्शनकारी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये इन चप्पलों का भी इस्तेमाल करेंगे.
गौरतलब कि पिछले साल 25 दिसंबर को पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए उनकी मां और पत्नी इस्लामाबाद गए थे. इस मुलाकात के दौरान जाधव की पत्नी की चप्पल पाकिस्तान ने उतरवा ली थी. इतना ही नहीं इंटरकॉम पर बातचीत के दौरान भी पाकिस्तान ने कई बार उन्हें परेशान किया. इसके बाद पाकिस्तान ने कहा था कि उसे जाधव की पत्नी की जूतियां फॉरेंसिक जांच के लिये भेज दी है, ताकि उनमें पाई गई कथित संदिग्ध वस्तु की प्रकृति का निर्धारण किया जा सके. हालांकि बाद में उसमें कुछ नहीं निकला था.
पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारत में भी ट्विटर पर चप्पल्चोर पाकिस्तान छाया था. और भारत के लोग पाकिस्तान के लिए चप्पल आर्डर कर रहे थे.
पाइए हर खबर अपने फेसबुक पर LIKE कीजिए Politics Insight का FACEBOOK पेज।