इटली कोर्ट ने..’अगस्ता वेस्टलैंड’ घोटाले के सभी आरोपियों को किया बरी…!!!

नई दिल्ली : कांग्रेस सरकार में हुए एक और घोटाले ‘अगस्ता वेस्टलैंड’ मामले में भारत को एक तगड़ा झटका लगा है. इटली की मिलान कोर्ट ने आज अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सभी आरोपियों को बारी कर दिया है. इटली के कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड और फिनमैकनिका के पूर्व चीफ गिसेपी ओरसी, बिचौलिए क्रिश्चन मिशेल, अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व शीर्ष अधिकारियों गियूसेपे ओरसी और ब्रूनो स्पेगनोलिनी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. मामले में फिनमैकनिका के पूर्व प्रमुख गिसेपी ओरसी पर इस डील में घूस देने के आरोप लगे थे.

ख़बरों  के मुताबिक मामले में अदालत ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं, जिनसे यह साबित हो सके कि 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील में भ्रष्टाचार हुआ था. इटली की अदालत ने भारत के नुकसान होने के आरोप को भी दरकिनार कर दिया है. मालूम हो कि भारत ने इस डील में नुकसान होने की बात कही थी.

अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर मिलान अदालत के इस फैसले से भारत में सीबीआई का केस कमजोर हो सकता है. सीबीआई इस डील के सिलसिले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत कई आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है.

माना जा रहा है कि इसी केस के एक आरोपी और भारत की वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी मिलान कोर्ट के इस फैसले का इस्तेमाल अपने हक में कर सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस भी आने वाले दिनों में केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर हो सकती है. 2जी केस के फैसले के बाद वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में भी कोर्ट ने पर्याप्त सबूत न होने का हवाला दिया है. ये दोनों ‘घोटाले’ यूपीए के शासनकाल में ही हुए थे.

पाइए हर खबर अपने फेसबुक पर LIKE कीजिए Politics Insight का FACEBOOK पेज।

Twitter पर Follow करें |

About Politics Insight