WhatsApp को कड़ी टक्कर देने आया Sagoon, जानें क्या-क्या हैं फीचर्स..!!!

आधुनिकता के इस दौर में WhatsApp एक ऐसा इस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन गया है, जिसे कोई भी अपने फोन को हटाना नहीं चाहता है. लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए एक नई और बेहतर ऐप आ गई है. इस ऐप का नाम Sagoon है.

चैटिंग के साथ पैसे भी कमाइए

ये ऐप न सिर्फ यूजर को चैटिंग का एक बेहतर प्लेटफॉर्म देगी, बल्कि साथ ही इसकी मदद से यूजर्स पैसे भी कमा सकते हैं. Sagoon ऐप में कुछ फन फीचर दिए गए हैं, जिनमें यूजर्स अपनी आईडेंटिटी बताए बिना चैटिंग कर सकते हैं.
ये बिल्कुल फ्री ऐप हैं, जिसे आप आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को हाल ही में बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने लॉन्च किया था.

क्या हैं Sagoon ऐप के फीचर्स

इस ऐप को ओपन करते ही आपको तीन फीचर्स नजर आएंगे, जिनमें सबसे पहला माई मूड है. इस फीचर में जाकर आप अपने पूरे दिन का शेड्यूल सेट कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से मीटिंग और रिमाइंडर जैसे काम को शेड्यूल किया जा सकता है.

इसके बाद इस ऐप के दूसरे फीचर की मदद से आप अपनी आइडेंटिटी डिसक्लोज किए बिना ही अपनी स्टोरी, सीक्रेट्स शेयर कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप 220 कैरेक्टर्स की स्टोरी शेयर कर सकते हैं. इसी के साथ ही इसमें इमेज और वीडियो भी शेयर किया जा सकता है.

इसके तीसरे फीचर को मूड टॉक कहते हैं. इसकी मदद से आप अपने मूड के हिसाब से कोई भी स्टेटस या इमेज को शेयर कर सकते हैं. ये मूड हैप्पी, सैड और सिक को सकते हैं. इसका मतलब ये है कि आप जो कुछ भी फील कर रहे हैं उसे शेयर कर सकते हैं. बता दें कि ये स्टेटर और इमेज 24 घंटे के अंदर अपने आप डिलीट हो जाती हैं.

इन फीचर्स के साथ ही आप इस ऐप की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं. कंपनी के अनुसार ये अपनी सर्विस के लिए एक सोशल स्मार्ट प्लेटफॉर्म पेश करने जा रहा है, जिसके जरिए यूजर्स रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल प्रॉडक्ट खरीदने, कूपन के रूप में किया जा सकता है.

About Politics Insight