(Pi Bureau)
मुंबई : संजय लीला की फिल्म पद्मावत पर विवाद अभी भी कायम है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी राज्यों में फिल्म पर बैन की मांग अभी भी उठ रही है. वहीं इस बीच बॉलीवुड की एक और फिल्म पर भी बैन की मांग उठने लगी है. यह फिल्म संजय लीला भंसाली की नहीं बल्कि रामगोपाल वर्मा की है. रामू की आने वाली फिल गॉड सेक्स एंड ट्रुथ को लेकर बैन की मांग उठने लगी है. भाजपा की एक नेता ने इसका विरोध जताते हुए कहा है कि यह फिल्म भारत में विवाह व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती है.
दक्षिण भारत में बीजेपी की एक महिला मोर्चा की लीडर ने रामगोपाल की फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में पोर्न स्टार मिया माल्कोवा बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी बोल्ड है और इसके आने के बाद से ही इस पर बहस भी छिड़ गई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बीजेपी महिला मोर्चा की एक नेता करी नागलक्ष्मी ने रामू की इस फिल्म पर विजयवाड़ा के सूर्यापेट थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. करी ने सवाल किया है कि इस गंदी फिल्म के जरिए राम गोपाल वर्मा देश के युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं.
करी का कहना है कि फिल्म भारत में विवाह की व्यवस्था पर असर डाल सकती है. इससे युवाओं का करियर तबाह होने का खतरा है.