(Pi Bureau)
नई दिल्ली : पोर्न इंडस्ट्री की दुनिया से दूर हो चुकी मिया खलीफा ने अब डब्ल्यूडब्ल्यूई में एंकरिंग शुरू कर दी है. इस बीच मिया की जोर शोर से चर्चा हो रही है, वो इसलिए क्योंकि हाल ही में उन्होंने रिंग में एंकरिंग करते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई को खूब गालियाँ दीं. मिया बीते दिनों यूएफसी स्टार रौंडा रोसी को दी गई सलाह के कारण भी चर्चा में आई थी. मिया ने कहा था कि रौंडा का यूएफसी छोड़कर डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाना गलत फैसला है. क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई असली स्पोर्ट्स नहीं है. ‘यह शर्मनाक है’.
मिया के इस बयान के बाद कई रेसलर्स ने उनको जवाब भी दिया. रेस्लार्स का कहना था कि अगर आप आपके काम में शारीरिक याचना झेलती हैं, तो हमें भी अपने काम में शारीरिक पीड़ा होती है. यह नकली खेल नहीं है.
अमरीकी राज टैक्सस के ऑस्टिन में आयोजित इंडी रेसलिंग इंवेंट के दौरान बतौर स्पोर्ट्स एंकर के रूप में आई मिया खलीफा ने मैच शुरू होने से पहले ही रेसलर जोय रेयान पर लगातार टिप्पणियां कीं. मिया ने रेयान के बॉडी पार्ट की तरफ इशारा करते हुए उन्हें चिढ़ाते हुए लफ्जों में कहा कि रेयान मैच शुरू होने से पहले ही बुरी तरह कांप रहे हैं.
वह सिर्फ रेयान को शांत करना चाहती है. इससे रेयान तिलमिला गए. कहा- अगर तुम ऐसा ही करना चाहती है तो आ जाओ। मिया जैसे ही आगे बढ़ी. रेयान ने उसे पकड़ लिया. यह देख मिया के बॉडीगार्ड की रेयान से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत दौरान हालांकि रेयान मिया के बॉडीगार्ड को पीटकर फिर से मिया की ओर लपके लेकिन मिया ने किसी तरह अपना बचाव किया.