पद्मावत विवाद में नया मोड़….करणी सेना ने स्वीकारा भंसाली का न्योता…!!

(Pi Bureau)

मुंबई : विवादित फिल्म पद्मावत में एक नया और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. फि‍ल्‍म का वि‍रोध कर रही करणी सेना ने संजय लीला भंसाली का न्‍यौता स्‍वीकार किया है. फि‍ल्‍म के प्रदर्शन का लगातार वि‍रोध करने वाले संगठन के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने 22 जनवरी को फि‍ल्‍म देखने की घोषणा की है. कालवी ने कहा है कि करणी सेना फिल्म पद्मावत को रिलीज से पहले देखने को तैयार है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि यदि फिल्म रिलीज हो गई तो करणी सेना ना तो फिल्म देखेगी और ना ही किसी को देखने देगी.

कालवी ने बताया कि उन्‍हें यह तो बताया जाए कि फि‍ल्‍म कब और कहां देखना है. हालांकि कालवी ने आरोप लगाया कि भंसाली की ओर से फिल्म देखने के लिए भेजा गया पत्र नाटक के अलावा कुछ नहीं. संजय लीला भंसाली की तरफ से पत्र आया है, लेकि‍न वह एक धोखा है. फिल्म देखने के लिए बुलाया है, लेकिन तारीख नहीं बताई है. कालवी ने सोमवार को लखनऊ में यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ से मुलाकात के बाद भंसाली का न्‍यौता स्‍वीकार करने की घोषणा की है.

गौरतलब हो कि‍ सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मि‍लने के बाद ‘पद्मावत’ को देश भर में 25 जनवरी को रि‍लीज कि‍या जाएगा. शीर्ष अदालत के बावजूद फिल्म के खिलाफ विरोध नहीं थम रहे हैं. कई जगहों पर करणी सेना का हिंसक प्रदर्शन जारी है.

About Politics Insight