(Pi Bureau)
मुंबई : तमाम विरोधों और विवादों के बाद पूरे देश में रिलीज़ हुई फिल्म पद्मावत ने रिकॉर्ड कमाई कर ली है. फिल्म ‘पद्मावत’ ने संजय लीला भंसाली की ही ‘बाजीराव मस्तानी’ से भी करीब दोगुनी कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले चार दिनों में 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जबकि 2015 में आई बाजीराव मस्तानी चार दिन में 57 करोड़ रु. ही कमा पाई थी.
हालांकि, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश जैसे बड़े हिन्दी बेल्ट वाले प्रदेशों और गुजरात में पूरी तरह स्क्रीनिंग नहीं हो पाने का खामियाजा इसे उठाना पड़ रहा है. फिल्म 3500 स्क्रीन पर ही लग पाई, जबकि शुरुआती अंदाजा 4000 स्क्रीन पर रिलीज का था.
आंकड़ों के लिहाज से देखें तो भारत में पद्मावत 3500 स्क्रीन पर आई और विदेशों में 800 स्क्रीन पर लगी है। जबकि बाजीराव मस्तानी भारत में 2700 स्क्रीन पर लगी थी, क्योंकि उसी समय शाहरुख की दिलवाले भी रिलीज हुई थी. यानी विदेशों में पद्मावत को उससे कम स्क्रीन मिले हैं।