(Pi Bureau)
मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान को अब अदालत के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. दरअसल शाहरुख़ खान के अलीबाग स्थित फार्म हाउस को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया है. यह बंगला शाहरुख ने साल 2015 में लिया था. पिछले दिनों आयकर विभाग ने इस बंगला को सीज कर दिया है. आयकर विभाग ने शाहरुख पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
और. इस जमीन पर काफी हरियाली भी है.
शाहरुख के इस घर की खासियत-
-उनका यह घर करीब 8 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है.
-इसकी लागत करीब 15 करोड़ रुपए है.
-शाहरुख ने अपने इस घर को चारों तरफ से कवर करवाया है.
-इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको बोट का सहारा लेना होगा.
-इस घर में फुटबॉल का एक बड़ा ग्राउंड भी है, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ खेलते हैं.
-उनके इस बंगले में एक बड़ा स्वीमिंग पूल और एक मॉडर्न जिम भी है.
-इस घर का इंटीरियर खुद गौरी खान ने किया है.
कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने इस फार्महाउस को सील कर दिया है. साथ ही नोटिस भी जारी किया है। जिसका 90 दिन में शाहरुख से जवाब मांगा है. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने इस बंगले को बनवाने के लिए नियमों का उल्लंघन करते हुए कागजात के साथ फर्जीवाड़ा किया है.