(PI Bureau)
ब्रिटेन की फेमस डांसर ओला जॉर्डन ने हाल ही में कुछ ऐसा कारनामा किया, जिसकी वजह से सबकी निगाहें उन्ही पर टिक गईं. दरअसल ओला ने एक इवेंट मे पहले ब्लैक ड्रैस पहनी थी लेकिन वो इस ड्रैस में अनकम्फर्टेबल फील कर रहीं थीं. इसके बाद ओला ने कम्फर्ट फील करने के लिए जो किया वह हैरान करने वाला था. उन्होंने ड्रेस बदलकर एक फुल ट्रांसपैरेंट ड्रैस पहन ली. इस ड्रेस में वह बेहद सेक्सी नज़र आ रहीं थीं. इस ड्रेस में हैरान करने वाला यह था की उन्होंने इनरवियर भी नहीं पहना हुआ था, जिसकी वजह से उनके प्राइवेट पार्ट्स साफ झलक रहे थे. फिर क्या था इवेंट में आये सभी की निगाहें बस ओला पर ही थीं.
हॉलीवुड की इस मशहूर डांसर ने पानी में भीगती हुई बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की है. साथ ही उन्होंने न्यूड होकर तो कभी ब्रा उतारकर भी अपनी बेहद ही हॉट तस्वीरें शेयर की है.