(Pi Bureau)
हमारी जेब में पड़ी नोट असली है या नकली इसका पता हम नोट को घुमा फिराकर और उनमें कुछ बिन्दुओं को पहचान करके ही पता लगा पाते हैं, लेकिन उसमें भी संदेह रहता है. लेकिन क्या आपको पता है मोबाइल की एक एप्लीकेशन के जरिये भी नोट के असली और नकली होने की पहचान कर सकते हैं.
ऑनलाइन टेक्नॉलजी कंपनी CheckFake Brand Protection Pvt Ltd ने ‘Checkapp’ पेश किया है. जिससे दुनियाभर की करेंसी नोट की जांच की जा सकती है.
Checkfake के डायरेक्टर और कोफाउंडर तन्मय जायसवाल ने कहा कि चेकफेक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. और यहां पर कोई भी दुनियाभर की प्रचलित नोटों की असली होने की जांच कर सकता है. ये एप iOS पर फ्री उपलब्ध है.
जायसवाल ने आगे कहा कि हमने कई ऐसी स्टोरीज़ सुनी हैं जिनमें विदेशियों के साथ फ्रॉड होता है और उन्हें असली के नाम पर जाली नोट पकड़ा दिये जाते हैं. जिससे वो अपने को ठगा महसूस करते हैं. और अनजान देश में परेशानियों का सामना करते हैं.
Chechfake एप विदेश से आये टूरिस्ट और यात्रियों को नकली करेंसी नोट की पहचान कराने में मदद कर सकता है. और उन्हें ऐसी परेशानी भरी धोखाधड़ी से बचा सकता है.