शेयर बाजार में भारी गिरावट..निवेशकों को हुआ 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान..!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली : अमेरिकी शेयर बाजारों में जारी गिरावट का असर मंगलवार 6 फ़रवरी को भारत में भी देखने को मिला. सेंसेक्स 1000 प्वाइंट टूट चुका है. जबकि निफ्टी में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को सेंसेक्स 1003.68 अंक गिरकर 33753.78 पर खुला. वहीं, निफ्टी 371.40 अंक गिरकर 10295.15 पर खुला है. निफ्टी की एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है. फिलहाल, सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, निफ्टी भी 335 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

वजह-

अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 2.88 फीसदी तक पहुंच चुका है. जिसकी वजह से अमेरिकी बाजारों में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बिकवाली के दबाव में अमेरिकी बाजारों का एसएंडपी 500 इंडेक्स और डाओ जोंस इंडस्ट्रीयल इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. यही वजह है कि भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

बाजार में मचे कोहराम का सबसे बड़ा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिल रहा है. दोनों इंडेक्स में भारी बिकवाली दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 4.8 फीसदी की कमजोरी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी लुढ़का है.

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में लार्ज कैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. यही वजह है कि बाजार खुलते ही निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है. सोमवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,47,95,747 करोड़ रुपए था. वहीं, मंगलवार को सेंसेक्स 1200 अंक गिरकर खुला. इतनी बड़ी गिरावट के बाद निवेशकों के 4,80,927 करोड़ रुपए डूब गए.

कमजोर हुआ पैसा 

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर की मजबूती का असर आज रुपये पर दिखा है, जिसके चलते रुपया आज 29 पैसे टूटकर 64.35 के स्तर पर खुला है. वहीं पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 64.06 के स्तर पर बंद हुआ था.

About Politics Insight