(Pi Bureau)
नई दिल्ली : ताइवान में मंगलवार छह फ़रवरी को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई. ताइवान में आपातकालीन सेवाओं के विभाग ने कहा कि देश में भूकंप के झटकों के कारण कई इमारते झुक गई है. भूकंप के झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआलिन शहर को हुआ है.
बताया जा रहा है कि एक होटल की इमारत के ढहने से मलबे में 30 लोग फंस गए हैं. इन भूकंप के झटकों में अब तक 2 लोगों की मौत और 100 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र ताइवान का हुआलिन काउंटी था, जिसकी वजह से कई इमारतें ढह गईं. मार्शल होटल के ग्राउंड फ्लोर पर कई लोग दब गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है.
ख़बरों के अनुसार तीन दिनों में यह दूसरी बार है जब ताइवान की धरती हिली है. रविवार को यहां पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. ताइवान दो टेक्टॉनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है. इसके चलते यहां भूकंप आते रहते हैं.