‘पद्मावत’ के बाद अब ‘मणिकर्णिका’ को लेकर बवाल…राजस्थान की ब्राम्हण महासभा ने जताया विरोध..!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली : पद्मावत पर हुए विवाद के बाद अब बॉलीवुड की एक और फिल्म पर विवाद गहरा गया है. कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी को लेकर राजस्थान की ब्राह्मण महासभा ने अपना विरोध जताया है. मणिकर्णिका की ज्‍यादातर शूटिंग राजस्‍थान में ही हो रही है. जयपुर में इस फिल्‍म की शूटिंग करने के बाद जानकारी के अनुसार कंगना जोधपुर में शूटिंग कर रही हैं और जल्‍द ही वह बीकानेर में भी शूटिंग शुरू करने वाली हैं.

राजस्‍थान में पद्मावत का विरोध इस आधार पर हुआ था कि इस फिल्‍म में एतिहासिक तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ हुई है. साथ ही फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती के बीच ड्रीम सीक्‍वेंस फिल्‍माए जाने पर भी बवाल हुआ था, जो फिल्‍म में था ही नहीं.

सर्व ब्राह्मण महासभा (एसबीएम) के अध्‍यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा कि इस फिल्‍म ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है. साथ ही इस फिल्‍म में रानी लक्ष्‍मी बाई का एक ब्रिटिश व्‍यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग भी दिखा जा रहा है.

मिश्रा ने कहा कि हमें यह जानकारी अपने राजस्‍थान के अगल-अलग भागों के मित्रों और जानने वालों से मिली है, जहां इस फिल्‍म की शूटिंग हुई है. यह फिल्‍म एक विदेश की किताब पर आधारित है और इसमें रानी के सम्‍मान को गिराने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ रानी लक्ष्‍मीबाई के जीवन पर बन रही फिल्‍म है. इस फिल्‍म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्‍म के राइटर बॉलीवुड के जाने माने लेखक के. वी. विजयेंद्र हैं जिन्होंने ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली द कनक्लूजन’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सफल फिल्मों की कहानी लिखी हैं.

About Politics Insight