मालदीव संकट को लेकर ट्रम्प ने मोदी को किया फ़ोन…..देर तक हुई चर्चा…!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आठ फ़रवरी को पीएम मोदी को फ़ोन किया. बताया जा रहा है इस दौरान दोनों नेताओं ने मालदीव संकट को लेकर काफी देर तक चर्चा की. व्‍हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई है.

ट्रंप और मोदी ने फोन पर भारतीय-प्रशांत महासागर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के बारे में भी चर्चा की. पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति ट्रंप के बीच इस वर्ष यह पहला मौका था जब दोनों नेताओं ने फोन पर बात की है.

मालदीव में ताजा हालातों के बीच ही दोनों नेताओं की ओर से बातचीत का फैसला किया गया. व्‍हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि दोनों नेताओं ने मालदीव के हालातों पर चिंता जताई और लोकतांत्रिक संस्‍थाओं का सम्‍मान और कानून की बहाली की अहमियत पर जोर दिया. राष्‍ट्रपति ट्रंप की दक्षिण-एशिया रणनीति के तहत दोनों नेताओं ने अफगानिस्‍तान की सुरक्षा और स्‍थायित्‍व पर जोर दिया.

व्‍हाइट हाउस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने अफगानिस्‍तान में जारी युद्ध पर चर्चा की, म्‍यांमार से रोहिंग्‍या मुसलमानों के पलायन के अलावा नॉर्थ कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा की. अप्रैल में दोनों देशों के बीच होगी वार्ता व्‍हाइट हाउस की ओर से आगे दी गई जानकारी में कहा गया है कि दोनों नेता अमेरिका और भारत के बीच सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए मंत्री स्‍तर की बातचीत के लिए सहमत हुए हैं. यह बातचीत अप्रैल में होगी और इसमें दोनों देशों के रक्षा और कूटनीति से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे.

 

About Politics Insight