(Pi Bureau)
नई दिल्ली : राजनीतिक संकट से गुजर रहे मालदीव देश में सरकार और न्यायपालिका में संघर्ष जारी है. नौ फ़रवरी शुक्रवार को दो भारतीय पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया. ख़बरों के अनुसार गिरफ्तार किए गये पत्रकार समाचार एजेंसी एएफपी के बताए जा रहे हैं. बता दें राष्ट्रपति अबदुल्ला यामीन ने मालदीव में आपातकाल लगा दिया है.
सूत्रों के मुताबिक समाचार एजेंसी एएनआई को बताया गया है कि मालदीव में एएफपी के लिए काम कर रहे दो भारतीय पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है. पत्रकारों को किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया है, यह अभी पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि मालदीव में आपातकाल के चलते किसी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को किसी तरह के वारंट की जरूरत नहीं है. इस मामले की जानकारी लगते ही लोगों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिये उनसे हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है.
मालदीव के मौजूदा हालातों के लिए दुनिया भर से लोगों ने राष्ट्रपति अबदुल्ला यामीन को जिम्मेदार मानते हुए उनकी आलोचना की है. आउटलुक इंडिया की खबर के मुताबिक विरोधी विपक्षी टेलीविजन नेटवर्क को शुक्रवार (9 फरवरी) को बंद कर दिया गया. राज्जे टीवी की तरफ से कहा गया है कि टीवी कर्मियों को धमकी मिल रही है कि वे हिंद महासागर द्वीपसमूह में राजनीतिक संकट की रिपोर्टिंग न करें, इसलिए प्रसारण रोक दिया गया है.