12 फ़रवरी :: राशिफल से जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का दिन आपके लिए कैसा होगा? कोई शुभ समाचार मिलेगा या किसी विपत्ति का सामना करना पड़ेगा? क्या शकुन है और क्या अपशकुन?…आए दिन ऐसे सवाल सामने आते रहते हैं. इन सवालों को जानना है तो पढ़ें आज का राशिफल. 

मेष : परिजनों की सुख-सुविधा के प्रति मन चिन्तित होगा. कुछ व्यासायिक कारणों से घर से दूर रहना पड़ सकता है. महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही न करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

बृषभ : नये व्यावसायिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. कार्य क्षेत्र में थोड़ा ध्यान दें अच्छा होगा कि परिजनो के अनुकूल चलने की चेष्ठा करें. परिश्रम से आर्थिक लाभ का योग हैं.

मिथुन : जीविका में सामान्य व्यस्तता रहेगी. सब कुछ सामान्यत: ठीक होते हुए भी मन अरुचितकर लगेगा. कोई मुद्दा विवाद का कारण बन सकता है. परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें.

कर्क : शिक्षा के दिशा में समुचित परिश्रम करने में असमर्थ मन चिन्तित होगा. आपका अस्थिर मन मूल्यवान समय को व्यर्थ के कार्यों में गंवायेगा. घरेलू कार्यों में व्यस्तता रहेगी.

सिंह : कमजोर मनोबल के कारण मन में शंकाओं का जन्म संभव. पुरानी गलतियों से सीख लेते हुए भविष्य को संवारें. बहुत दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे.

कन्या : कुछ आर्थिक चिन्ताएं मन को परेशान करेंगी. बहुत दिनों से प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. शिक्षा प्रतियोगिता के दिशा में प्रयत्न सार्थक होगा. प्रणय संबंधों में प्रगाता बनेगी.

तुला : किसी महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति में अवरोध से मन खिन्न होगा. परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिन्तित होगा. आर्थिक क्षेत्र में परिश्रमानुकूल सफलता प्राप्त होगी.

वृश्चिक : वाणी मे मधुरता लावे. हर स्थिति में समय को कोसना ठीक नही. लक्ष्यहीनता जीवन को अरुचिकर कर रही है अत: इसे बदलें. समय बड़ा मूल्यवान है. अत: इसे व्यर्थ न गंवायें.

धनु : कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जीवन का अनुसरण करें. दूसरों की आलोचना छोड़ स्वयं का आकलन करें. सही समय पर सही निर्णय लेने की चेष्ठा करें.

मकर : किसी भावनात्मक सम्बन्ध को लेकर मन चिन्तित होगा. किसी निजी संबंधों में कटुता पैदा कर सकती है. आय के साधन सुलभ होंगे. व्यावसायिक यात्रा द्वारा लाभ संभव.

कुंभ : पारिवारिक वातावरण सुखद होगा. बिगड़े हुए संबंधों में सुधार के लिए अच्छे भावना और निष्ठा पूर्वक संलग्नता की आवश्यकता है. खान-पान में परहेज रखें. बकाया धन प्राप्ति के योग हैं.

मीन : नये कार्यों में पूंजी निवेश हेतु धनाभाव अवरोधक हो सकता है. वाद-विाद से दूर रहें, अन्यथा कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखें.

About Politics Insight