एयरपोर्ट पर मिला दूसरे विश्व युद्ध का बम….विमानों की आवाजाही रोकी गई..!!

(Pi Bureau)

लंदन : लंदन सिटी एयरपोर्ट पर उस समय हडकंप मचा गया जब यहाँ पर दूसरे विश्व युद्ध का बम मिला. बम मिलने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को रोक एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया. ये बम टेम्स नदी के जॉर्ज वी डॉक के पास मिला.

बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और इस निष्क्रिय करने में जुट गया है. यात्रियों को एयरपोर्ट की तरफ न जाने का निर्देश दिया गया है. यात्रियों को हिदायत दी गई है कि अपनी फ्लाइट से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए वे सीधा एयरलाइन से संपर्क करें. एयरपोर्ट की आस पास की कई सड़कों को भी बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

पुलिस ने एहतियातन 214  मीटर के इलाके को बंद करने का आदेश दिया है. ख़बरों के अनुसार यह बम एक कर्मचारी को काम करते समय मिला. उसने तुरंत उसी जानकारी एयरपोर्ट अधिकारियों को दी. बता दें कि यह एयरपोर्ट लंदन का वो इलाका है, जहां सिंतबर 1940 से मई 1941 के बीच जर्मन एयरफोर्स के विमानों ने हजारों बम गिराए थे.

About Politics Insight