अपने होठों के चुम्बन को गन पर लोड करके…. प्रिया प्रकाश ने दीवाने को फिर किया घायल…!!

(Pi Bureau)

अपनी कातिल अदाओं और तीखे नैनों से लाखों दिलों को घायल करने वाली मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर नेशनल क्रश बन गई हैं. अपने एक वीडियो के कारण ही वह रातोंरात इंटरनेट सनसनी बन गईं. प्रिया प्रकाश का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह क्लास रूम में बैठकर अपने बॉयफ्रेंड को अंखियों से गोली मारकर के घायल करती हुई नजर आ रही हैं.

प्रिया प्रकाश अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. देश ही नहीं विदेश में भी उनके प्रति दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है. उनके चाहने वालों की तादाद में हर पल इजाफा हो रहा है. साउथ की इस एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी को देखते हुए लगता है कि जल्द ही बॉलीवुड के मेकर्स में भी उन्हें साइन करने की होड़ लगेगी.

एक इंटरव्यू में प्रिया प्रकाश से मलयालम फिल्म करने के बाद बॉलीवुड में काम करने के बारे में पूछा गया. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे हर भाषा में काम करने की कोशिश करनी है. साथ ही प्रिया यह बोले बिना नहीं रह पाईं कि वो बॉलीवुड में तो जरूर आना पसंद करेंगी. प्रिया केरल की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी हिंदी काफी अच्छी है. इसलिए अगर उन्हें बॉलीवुड का टिकट मिलता है तो हिंदी बोलने की दिक्कत उनके प्रोजेक्ट के आड़े नहीं आएगी.

 

 

 

About Politics Insight