यात्री की ‘पाद’ से परेशान होने पर विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग..!!

(Pi Bureau)

नई दिल्ली : विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. दुबई में दो यात्रियों के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. आपको सुनने में ये भले ही चौंकाने वाला लगे लेकिन ये सच है. दुबई से एम्स्टर्डम जा रही एक लो कॉस्ट डच एयरलाइंस में दो यात्रियों की लड़ाई हो गई. लड़ाई इतनी बड़ी की पायलट दल को हस्तक्षेप करना पड़ा. कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि एक यात्री के द्वारा फार्टिंग ( पेट के गैस की समस्या) नहीं रोकने की वजह ये लड़ाई शुरू हुई.

ये घटना ट्रांसिविया एयरलाइंस की उड़ान एचवी6902 की है, जब विमान की वियना में इमरजेंस लैंडिंग करनी पडी, क्योंकि दो डच पुरुषों ने एक सहयात्री की फार्टिंग को लेकर आपत्ति जताई थी.

कहा जा रहा है कि विमान के पायलट दल के अनुरोध और शिकायतों के बावजूद वह सहयात्री फार्टिंग करता रहा. हालांकि ये साफ नहीं है कि यात्री पेट की समस्या की वजह से ऐसा कर रहा था या जानबूझकर वो ऐसा कर रहा था.

जब यात्री बार-बार ऐसा कर रहा था तो फिर दोनों की लड़ाई हो गई. यात्रियों के गुस्से के कारण पायलट ने वियना में लैंडिंग करने का फैसला किया. लैंडिंग के बाद ऑस्ट्रियाई पुलिस ने विमान से चार यात्रियों को निकाल दिया.

ये अभी साफ नहीं है कि जो यात्री फार्टिंग कर रहा था उसका क्या हुआ? स्थानीय मीडिया के मुताबिक एयरलाइंस के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि चार यात्रियों को एयरलाइन से निकाल दिया गया था और उन्हें वियना से एम्स्टर्डम तक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी.

About Politics Insight