लखनऊ। बाबू केडीसिंह स्टेडियम चल रही दो दिवसीय उत्तर प्रदेश पाॅवर सेक्टर की 43 डिस्काॅम/परियोजना हाॅकी प्रतियोगिता के अन्तर्गत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ की टीम ने 6-1 से हरदुआगंज परियोजना की टीम पर जीत हासिल की।
मैच का फाइनल मुकाबला मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं हरदुआगंज परियोजना की टीम के मध्य हुआ। जिसमें हरदुआगंज की टीम को 6-1 से हराकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने यह प्रतियोगिता जीती। इस प्रतियोगिता में ओबरा परियोजना की टीम तृतीय स्थान पर रही। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री ए0पी0 मिश्रा, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पाॅवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने भविष्य में स्पोर्ट्स कोटे में नई भर्ती का लेकर सकारात्मक कदम उठाये जाने का आष्वासन दिया।
इस प्रतियोगिता मैच के फाइनल में मध्यांचल की ओर से दो-दो गोल इमरान उल हक, वकील अहमद ने किये एवं एक-एक गोल यासीम एवं रोहित द्वारा किये गए। इस अवसर पर श्री एस0के0 वर्मा, निदेशक (तकनीकी), श्री आशुतोष कुमार (मुख्य अभियंता लेसा) सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।