(Pi Bureau)
नई दिल्ली : 25 फ़रवरी को सुबह सुबह एक दुखभरी खबर ने सबको मायूस कर दिया. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. श्रीदेवी के प्रशंसक अब तक उनकी मौत की खबर से नहीं उबर पा रहे हैं. पर्दे पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली श्रीदेवी मौत के बाद भी अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवा गईं. उनकी मौत की खबर के बाद दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर श्रीदेवी के बारे में सर्च किया जाने लगा. दोपहर 12 बजे से पहले 10 लाख लोग श्रीदेवी को सर्च कर चुके थे. तीन बजे तक तो यह आंकड़ा 50 लाख पहुंच गया और शाम करीब पांच बजे तक एक करोड़ लोग श्रीदेवी के बारे में और अधिक जानने के लिए गूगल पर अपनी उत्सुकता जाहिर कर चुके थे.
लोगों ने श्रीदेवी के साथ-साथ कार्डियक अरेस्ट, मोहित मारवाह (जिनकी शादी में वह दुबई गई थीं) आदि के बारे में भी गूगल पर खोजबीन की. लोगों ने यह भी जानना चाहा कि कार्डियक अरेस्ट (जिसकी वजह से श्रीदेवी की जान गई) क्या होता है. कुछ लोगों ने श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बारे में जानने की कोशिश की. साथ ही, कई यूजरों ने श्रीदेवी की मूवी, श्रीदेवी का वीडियो, एक्ट्रेस श्रीदेवी, डॉटर्स ऑफ श्रीदेवी, श्रीदेवी लेटेस्ट न्यूज, अबाउट श्रीदेवी, श्रीदेवी अर्जुन कपूर नाम से सर्च किया.
ये भी पढ़ें :-श्रीदेवी का ये वीडियो हो रहा वायरल…आखरी लम्हों में जमकर नाची थीं श्रीदेवी..!!!
ये भी पढ़ें :-बाथ टब में पड़ी थी श्रीदेवी की लाश…होश में लाने की कोशिश कर रहे थे बोनी कपूर..!!!