(Pi Bureau)
मुंबई : श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद अब सरकारी वकील ने भी क्लियरेंस दे दी है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि आज देर शाम तक या रात तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा.
सरकारी वकील की मंजूरी के बाद दुबई पुलिस ने भारतीय कन्सुलेट को एनओसी दे दी है. अब श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर लेप लगाया जाएगा. इस काम में भी कम से कम 1.30 घंटे का समय लगेगा.
इसके अलावा ये भी खबर आ रही है कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के साथ बोनी कपूर और बाकी कपूरी फैमिल के लोग भी भारत आएंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले अटोप्सी रिपोर्ट के बाद दुबई फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने सारे रिपोर्ट्स सरकारी वकील को सौंप दिये थे. अटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद श्रीदेवी की मौत पर कई सवाल उठ रहे थे. इसी बीच पहली बार दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने सामने आकर बयान दिया है. उन्होंने कई चौंकाने वाली बातें की हैं.
अब सरकारी वकील सारी कानूनी प्रक्रियाओं के बाद कपूर फैमिली को पेपर सौंपेंगे. उसके बाद शवलेपन किया जाएगा. इस काम में भी कम से कम 1.30 घंटे का समय लगेगा. इस लिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचते-पहुंचते शाम हो जाए.