(Pi Bureau)
धर्मशाला : टीम इण्डिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली आज काफी उत्साहित नज़र आये और इस बड़ी जीत को उन्होंने अब तक के करियर की सबसे बड़ी जीत बताया. विराट कोहली बड़े हुये आत्मविश्वास को दिखाते हुये कहा कि वह इतने से संतुष्ट नहीं हैं। उनके चेहरे पर बड़ी स्माइल तब आएगी, जब उनकी टीम विदेशी ग्राउंड्स पर मैच और सीरीज जीतने लगेगी। कप्तान कोहली ने ने कहा कि पुणे में पहले टेस्ट मैच में हार के जो टीम इंडिया ने वापसी की है वह शानदार थी हलाकि टीम ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी थी इसमें कोई शक नहीं होना चाहिये , पर हमारे लडको ने बेहतर खेल का प्रदर्शन और एकजुट होके कामयाबी हांसिल किया. इस लिए हम जीते और यह जीत वाकई शानदार रही .
कप्तान विराट कोहली ने आगे कहा कि टीम ऑस्ट्रेलिया के निशाने मर मैं था. मेरा खेल भी संतोषजनक नहीं रहा इसलिए निशाने पर भी रहा। लेकिन एक बार फिर कह दूं कि ऐसा तब भी होता है, जब मैं अच्छा खेलता हूं। इसलिए कौन, क्या बोल या लिख रहा है, इस पर मेरा जरा भी ध्यान नहीं। मेरा ध्यान मेरे खेल पर रहता है ,वहीं रहेगा भी ।
उन्होंने इस बड़ी जीत का सेहरा पूरी टीम पर बंधा. खासतौर पर पुजारा, राहुल, जाडेजा, अश्विन यहां तक कि अपना पहला तेष खेल रहे चाइनामैन फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव की भी बहुत तारीफ की और कहा कि सभी ने अपना बहुत बढ़िया खेल दिखाया और हमारे लिए जीत मुमकिन की। यह मैच के बाहर रह कर देखना मेरे लिए बतौर दर्शक एक अनूठा अनुभव था। बताते चले आखिरी टेस्ट में कप्तान कोहली चोट की वजह से टीम से बाहर थे
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी इंजरी के बारे में कहा कि इससे पूरी तरह उबरने में उन्हें कुछ हफ्ते का वक्त और लग सकता है। विराट के मुताबिक, ‘मैं ऐसा प्लेयर नहीं हूं, जो पचास फीसदी फिट होकर भी खेलने उतर जाए। इससे टीम और प्लेयर दोनों का नुकसान होता है। मैं खुद सौ फीसदी फिटनेस का मुरीद हूं। खुद को मैच के लिए किसी तरह की रियायत नहीं दे सकता। फिलहाल मैं फिजियो की देखरेख में हूं। उम्मीद है जल्द पूरी तरह फिट हो जाऊंगा।’